इंडिया न्यूज़,Bollywood News:
बी टाउन एक्टर आयुष्मान खुराना की हाल ही में ‘अनेक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि ‘ड्रीम गर्ल’ के मेकर्स फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं।
वहीं मेकर्स ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना को फिर से रखने का फैसला किया है लेकिन लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। बताते चलें कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं।
मेकर्स की पहली पसंद हैं सारा अली खान
बता दें कि राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं लेकिन सारा अली खान टॉप च्वॉइस हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेकर्स को सारा अली खान इसमें बिल्कुल फिट बैठती नजर आ रही हैं। मेकर्स पहले ही सारा अली खान से संपर्क कर चुके हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं।
हालांकि, सारा अली खान ने अभी तक हां नहीं किया है। वहीं अगर अगर सारा अली खान इस फिल्म में नजर आती हैं तो ये पहला मौका होगा जब वह आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। पहले चर्चा थी उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आना है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया अपना 22 साल पुराना फोटोशूट, बिकिनी फोटो में कमाल की लग रही हैं देसी गर्ल
ये भी पढ़े : रणवीर सिंह अब बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में आएंगे नजर, टीजर हुआ रिलीज
ये भी पढ़े : कंगना रनौत मनाली में अपने फैमिली के साथ एंज्वॉय कर रही है क्वालिटी टाइम, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज