इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sara Ali Khan : टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। अनुपमा अब तक भी अनुज से अपने दिल की बात नहीं कह पाई है। इसी बीच बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान (Sara Ali Khan) अनुपमा की मदद करने के लिए शो में आने वाली हैं।

जल्द ही सारा अली खान सीरियल अनुपमा में धांसू एंट्री मारेंगी। इस दौरान सारा अली खान अनुपमा को प्यार का पाठ पढ़ाने वाली हैं। दरअसल सारा अली खान सीरियल अनुपमा में अपनी फिल्म अतरंगी रे को प्रमोट (Promotes Atrangi Re)  करती दिखीं। हालांकि इस दौरान सारा अली खान के साथ धनुष और अक्षय कुमार नहीं दिखे।

Sara Ali Khan अपनी फिल्म के गाने चका चक पर ठुमके लगाती नजर आईं

बता दें कि सीरियल अनुपमा के सेट पर सारा अली खान अपनी फिल्म के गाने चका चक पर ठुमके लगाती नजर आईं। सारा अली खान के इस वीडियो ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। अनुपमा और सारा अली खान की मुलाकात एक मंदिर में होगी।

इस दौरान सारा अली खान और अनुपमा एक साथ गप्पे मारती नजर आएंगी। वहीं सीरियल के सेट पर सारा अली खान अतरंगी रे के लुक में नजर आईं। तस्वीर में पैरेट ग्रीन कलर की ये साड़ी सारा अली खान पर बहुत जंच रही है। वहीं सारा अली खान और रुपाली गांगुली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अब तो फैंस बस सारा अली खान और अनुपमा को साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं।

Read More: Miss World 2021 Postponed मिस इंडिया मानसा वाराणसी हुई कोरोना पॉजिटिव

Read More: John Abraham Birthday असली पहचान यश चोपड़ा की फिल्म धूम से मिली

Read More: Riteish Deshmukh Birthday करियर की शुरूआत एक आर्किटेक्ट के रूप में की

Connect With Us : Twitter Facebook