इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shafeeq Ansari: फिल्म बागबान (Baghban) के स्क्रीन राइटर (Screen Writer) शफीक अंसारी (Shafeeq Ansari) का आज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार थे।
उनके बेटे मोहसिन अंसारी ने बताया कि शफीक को आज ही ओशिवारा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। बता दें कि शफीक अंसारी ने अपना करियर बतौर राइटर 1974 में धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म दोस्त से किया था। इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर दिल का हीरा में काम किया था।
(Shafeeq Ansari) बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिया अपना योगदान
उन्होंने गोविंदा, दिलीप कुमार और माधुरी दीक्षित की फिल्म इज्जतदार, प्यार हुआ चोरी-चोरी जिसमें मिथुन और साउथ इंडियन एक्ट्रेस गौतमी की फिल्म में भी काम किया था। शफीक ने दिग्गज फिल्ममेकर बी आर चोपड़ा के साथ भी काम किया है और फिल्म बागबान के कई शानदार डायलॉग्स लिखे हैं।
बता दें कि बागबान में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान लीड रोल में थे जो साल 2003 में रिलीज हुई थी। फिल्म हिट साबित हुई थी। बता दें कि बागबान ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे और इस फिल्म के लिए शफीक की काफी तारीफ भी हुई थी। इस फिल्म के सभी किरदारों की एक्टिंग भी काफी अच्छी थी। शफीक बेटे मोहसिन और बेटी को पीछे छोड़ गए हैं।
Read More: Anupama 3 November 2021 written update अनुपमा और अनुज की शादी की बात करेंगे बापूजी
Connect With Us : Twitter Facebook