Senior Doctor Death In Party

इंडिया न्यूज, भोपाल
भोपाल के होटल में आयोजित पार्टी में एक डॉक्टर डांस करते-करते गिर गए और पलभर में ही दम तोड़ दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं भोपाल के एक सीनियर डॉक्टर सीएस जैन (67) का जोकि यहां एक होटल में आयोजित पार्टी में झूम रहे थे कि अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और गिर गए। इनकी एक वीडियो भी वायरल हुई है जिसमें हार्ट अटैक आने से गिरते नजर आ रहे हैं।

डॉ. जैन के भाई ये बोले (Senior Doctor Death In Party)

डॉ. सीएस जैन के भाई वीरेंद्र जैन ने बताया कि वे रविवार शाम होटल जहांनुमा में डॉक्टर्स की एक पार्टी में गए हुए थे। इस दौरान पार्टी में जब वे डांस कर रहे थे तो उन्हें हार्ट अटैक आया।

आज किया गया अंतिम संस्कार (Senior Doctor Death In Party)

बता दें कि डॉ. जैन मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट में काफी लंबे समय तक पदस्थ रहे। वे तीन हजार से अधिक शवों का परीक्षण कर चुके हैं। डॉ. जैन का अंतिम संस्कार मंगलवार को भदभदा विश्राम घाट पर किया गया।

Senior Doctor Death In Party

Also Read : Board Extended The Application Date Of CTET करने के इच्छुक युवाओं के लिए राहत भरी खबर

Connect With Us : Twitter Facebook