इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Sensex) भारतीय शेयर बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव रहा। पूरा दिन मार्कीट किसी भी डायरेक्शन में नहीं गई और क्लोलिंग बैल बजते-बजते निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हो गए। सेंसेक्स आज 77.94 अंकों की गिरावट के साथ 58,927.33 और निफ्टी 15.35 अंकों की गिरावट के साथ 17546.65 पर बंद हुआ है।
इंट्रा-डे कारोबार में सेंसेक्स 59178.44 की ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन यह तेजी बरकरार न रह सका। वहीं निफ्टी भी आज 17600 के पार चला गया था लेकिन दिन के अंत तक यह 17550 के भी नीचे लुढ़क गया।
दिग्गज शेयरों में आज सरकारी कंपनी कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। जबकि नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं अगर सेक्टोरियल इंडेक्स देखें तो आज एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, बैंक और प्राइवेट बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें आटो, पीएसयू बैंक, मीडिया,आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शामिल हैं।
Paras Defence IPO 32 32 गुना ओवरसब्सक्राइब
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। पहले दिन यह शेयर रिकार्ड 16 गुना सब्सक्राइब हुआ था और दूसरे दिन यह 32 गुना से भी ज्यादा ओवरसब्सक्राइब हो चुका है।