Sensex
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नवम्बर महीने की पहली एक्सपायरी के दिन आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार धनतेरस के दिन भी बाजार में बिकवाली हावी रही थी। वहीं 4 नवम्बर गुरुवार को दिवाली के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहेगा। वहीं आज 3 नवम्बर को सेंसेक्स 257 अंकों की गिरावट के साथ 59771.92 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.75 अंकों की फिसलन के साथ 17829.20 पर बंद हुआ।
इससे पहले बाजार जब सुबह खुला था तो हरे निशान में था। सेंसेक्स 246 पॉइंट्स बढ़त के साथ खुला था। लेकिन दोपहर तक इसमें 320 प्वाइंट की गिरावट आ चुकी थी। निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ 17,947 पर खुला था। आज बैंकिंग सेक्टर में काफी बिकवाली देखी गई जिसका असर पूरे बाजार पर पड़ता दिखाई दिया।
ICICI बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर्स 2% से ज्यादा टूटे हैं। बता दें कि मंगलवार को भी बाजार तेजी के साथ खुला था। लेकिन एशियाई बाजारों में सुस्ती के कारण भारतीय शेयर बाजार में भी दोपहर तक गिरावट आ गई थी।
Read Also : Dengue Outbreak अब डेंगू पर वार, केेंद्र ने 9 राज्यों में भेजी टीमें
Connect With Us : Twitter Facebook