इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Stock Market) दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रूझानों के बीच सुबह जब बाजार खुला था तो लाल निशान पर था। इसके बाद दोपहर तक फ्लैट ही रहा। इसके बाद धीरे-धीरे कारोबार आगे बढ़ने पर बाजार में तेजी का रूझान दिखा। क्लोजिंग बैल बजते बजते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 445.56 अंकों की तेजी के साथ 59,744.88 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 131.05 अंक की बढ़त के साथ 17,822.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में देखने को मिली जबकि निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 1.19 फीसदी की तेजी रही। सेंसेक्स पर आज 20 और निफ्टी पर 29 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही। वहीं आज ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, आईओसी और एसबीआई लाइफ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। जबकि हिंडाल्को, सिप्ला, श्री सीमेंट, सन फार्मा और टाटा कंज्यूमर के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

Connect Us : Twitter Facebook