India News (इंडिया न्यूज़), Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (10 अगस्त) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 307 अंक टूटकर 65,688 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 89 अंको की गिरावट देखने को मिली, ये 19,543 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट देखने को मिली। गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान बैंक और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। निफ्टी में एशियन पेंट्स का शेयर 3% की गिरावट के साथ बंद हुआ और इंडेक्स का टॉप लूजर रहा। दूसरी ओर ZEEL के शेयरों में 16% की तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर रहे। वहीं इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
कल बाजार में थी तेजी
इससे पहले कल यानी बुधवार (10 अगस्त) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर 65,995 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 61 अंक की तेजी देखने को मिली थी, ये 19,632 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ें-Suzlon Energy shares: शानदार वापसी के लिए तैयार है दिग्गज कंपनी सुजलॉन, शेयरों में देखी गई उच्छाल