इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :

बी टाउन किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर चर्चा में है। ऐसे में एक्टर इस फिल्म की शूटिंग में बिजी है। ऐसे में फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का एक एक्शन सीक्वेंस शूट होना है और ये शूटिंग शाहरुख खान करीब 200 से ज्यादा महिलाओं के साथ करेंगे।

चेन्नई में की जाएगी इस फिल्म की शूटिंग

रिपोर्ट के मुताबिक जवान फिल्म के इस फाइट की शूटिंग इसी सप्ताह शुरू होगी और करीब 7 दिन तक इसे चेन्नई में शूट किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग के लिए मुंबई से 200-250 महिलाएं जल्दी ही चेन्नई के लिए रवाना होगी। साउथ डायरेक्टर एटली की इस फिल्म के फाइट सीक्वेंस के लिए भव्य सेट तैयार किया गया है। कहा जा रहा है कि इस सेट पर उन्होंने करोड़ों रुपए खर्च किए है। इस सीन की शूटिंग करने के बाद शाहरुख अलग-अलग जगहों पर अगले तीन सप्ताह के लिए शूटिंग करेंगे।

जवान 2023 में होगी रिलीज

फिल्म जवान जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी फिल्म का टीजर शेयर किया था। सामने आए टीचर में  शाहरुख का धांसू लुक देखने को मिला था। टीजर देखते ही किंग खान के फैन्स क्रेजी हो गए थे। कईयों ने जताया था कि वे फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे है। बता दें कि इस फिल्म शाहरुख पहली बार साउथ सुपरस्टार नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि इन दिनों शाहरुख-नयनतारा फिल्म की शूटिंग में बिजी है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !