इंडिया न्यूज़, Tv Serial News:

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी की दुनिया में टॉप पोजिशन पर बना हुआ है। बता दें कि अब तक शो में कई नए किरदार आए और कई पुराने किरदार शो को अलविदा कहते दिखाई दिए है। वहीं इस शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी इस शो को छोड़ दिया है। अब ताजा जानकारी के अनुसार एक्टर ने अपने नए शो की लॉन्चिंग कर दी है। उनके नए शो का नाम है ‘वाह भाई वाह’ बता दें कि यह एक कविता बेस्ड शो है। इस शो की लॉन्चिंग के दौरान जब शैलेश से ‘तारक मेहता…’ को लेकर रिएक्शन मांगा गया तो वे सवाल टाल गए।

शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह दिया है

दरअसल एक मीडिया बातचीत में जब ‘तारक मेहता…’ से जुड़ा सवाल पूछा तो शैलेश लोढ़ा ने कहा कि आज हम यहां वाह भाई वाह के लिए हैं तो सिर्फ उसकी ही बातें करते हैं।” पिछले महीने से यह खबर लगातार मीडिया में छाई हुई है कि शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह दिया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने लंबे समय से इस शो के लिए शूटिंग नहीं की है।

शैलेश लोढ़ा 2008 से ‘तारक मेहता…’ से जुड़े हुए थे

बता दें कि शैलेश लोढ़ा 2008 में ‘तारक मेहता…’ की शुरूआत से ही इस शो से जुड़े हुए थे। ऐसे मेन 14 साल का सफर अचानक खत्म करने का उनका फैला वाकई चौंकाने वाला है। वहीं एक रिपोर्ट में इसकी वजह भी बताई गई थीं। कहा जा रहा था कि शैलेश ने एक नहीं, बल्कि तीन वजह से शो छोड़ा है। ऐसा कहा गया कि जेठालाल का रोल कर रहे दिलीप जोशी के साथ उनकी बन नहीं रही थी। इसके अलावा वे लंबे समय से कम फुटेज मिलने से परेशान हो गए थे। यह भी कहा गया कि शो के बाकी एक्टर्स उनके खिलाफ लॉबिंग कर रहे थे। हालांकि, सच्चाई क्या है? यह शैलेश लोढ़ा और शो के मेकर्स के अलावा भला कौन बेहतर बता सकता है।

शैलेश ने दी नए शो की जानकारी

shailesh-lodha-post

आपको बता देें कि शैलेश लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर अपने शो को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, “मैंने भारतीय टेलीविजन पर मेरा पहला शो 2 दशक पहले हिंदी कविता का ही किया था। सैकड़ों एपिसोड संचालित किए और एक सिलसिला बन गया। अत: कविता को समर्पित कार्य करता हूं तो संतुष्टि मिलती है। गाली गलौच वाली तथाकथित कॉमेडी के दौर में फिर से एक प्रयास है कि जनमानस में बसी हमारी ये विधा और इस देश के अद्भुत कवि एक बार फिर हम सब को रससिक्त करें। विनम्रता के साथ सिर्फ 3 दिन बाद….19 जून से हर रात 9 बजे शेमारू टीवी पर।”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी मालती की पहली झलक, मां के बर्थडे पर शेयर की यह खास फोटो

ये भी पढ़े : अहमद खान की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे 80 के दशक के 4 सितारे, शुरु हुई फिल्म की शूटिंग

ये भी पढ़े : ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म फ्लॉप क्यूं हुई, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताई वजह

ये भी पढ़े :‘सिंघम 3’ अप्रैल 2023 में शुरू होगी, रोहित शेट्टी ने किया कंफर्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube