(इंडिया न्यूज़): टीवी का सबसे धमाकेदार और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में टीना दत्ता की वापसी हो गई है। दरअसल, वीकेंड के वार पर सलमान खान ने टीना को घर से आउट कर दिया था। हालांकि बीते एपिसोड में टीना दत्ता ने एक बार फिर से बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री की है। लेकिन इस बार वो शालीन भनोट की दोस्त नहीं बल्कि उनकी दुश्मन बनकर घर में लौटी है। हालिया एपिसोड में सलमान खान ने एमसी स्टेन से पूछा था कि उन्हें इस शो में रहना है कि नहीं। इसपर एमसी ने बोला था कि उनका यहां मन नहीं लगता है। एमसी ने ये भी कहा था कि उन्हें इस शो से बाहर जाना है। हालांकि सलमान ने उन्हें समझाया जिसके बाद वो मान गए। इस बीच इंटरनेट पर कुछ खबरें वायरल होने लगी कि एमसी स्टेन ने इस शो के लिए मेकर्स से ज्यादा पैसा मांगा है। लेकिन इस खबर को फर्जी बताया जा रहा है।
बता दें कि टीना दत्ता ने सलमान खान के शो में वापसी कर ली है, जिससे शालीन के होश उड़ गए। दरअसल, वीकेंड के वार पर सलमान ने शालीन से कहा था कि अगर आप टीना या फिर सुंबुल में से किसी एक को बचाना चाहते हैं तो 25 लाख की कुर्बानी देनी होगी। इसके बाद शालीन ने किसी को सेफ नहीं किया, जिसके बाद कम वोट मिलने की वजह से टीना बाहर हो गईं। बीते एपिसोड में बिग बॉस ने एक बार फिर अपना गेम खेला। इस दौरान उन्होंने शालीन से पूछा कि क्या आप टीना को 25 लाख की कुर्बानी देकर बचाना चाहते हैं तो इस बार उन्होंने हां कर दिया। लेकिन टीना को ये बात बुरी लगी कि शालीन ने पहली बार में ही उन्हें क्यों नहीं बचाया था।