इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market Today 14 Sep Live Updates: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त पर बंद हुए। आज अधिकतर एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान रहे, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।
सेंसेक्स 69.33 अंकों की बढ़त के साथ 58,247.09 और निफ्टी 24.70 अंकों की तेजी के साथ 17,380.00 पर बंद हुआ। इससे पहले इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 58500 के करीब पहुंच गया था लेकिन इसके बाद मुनाफा हल्की वसूली दिखी और सेंसेक्टस 58300 के नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स पर आज 17 और निफ्टी पर 32 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं।
आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला से रुझान दिखा। एक तरफ इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई, वहीं निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और मेटल को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में तेजी रही।
Share Market Today 14 Sep Live Updates: 2 नई कंपनियां उतरी बाजार में
आज बाजार में दो कंपनियों के शेयर लिस्ट हुए हैं। स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी एमी आर्गेनिक्स और हेल्थकेयर चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के शेयर सूचीबद्ध हुए। एमी आर्गेनिक्स का शेयर इश्यू प्राइस, 610 रुपए के मुकाबले करीब 48 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर इसकी शुरूआत 902 रुपये पर हुई। वहीं विजया डायग्नोस्टिक का शेयर दो फीसदी प्रीमियम के साथ, 531 रुपए के मुकाबले 542.30 पर लिस्ट हुए।
Also Read : सनसेरा इंजीनियरिंग का IPO पहले दिन लगभग 33 प्रतिशत तक भरा, 16 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन
Connect with us: Twitter Facebook