Shehnaaz Gill New Show: बिग बॉस 13 से लाखों लोगों के दिल की धड़कन बनी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अक्सर लाइम लाइट में रहती हैं। बता दें कि पिछले काफी दिनों से शहनाज़ के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें सामने आ रही है। कहा जा रहा है शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से डेब्यू करती नजर आएंगी। हालांकि इस फिल्म को आने में अभी थोड़ा वक्त बाकी है, लेकिन इससे पहले शहनाज़ गिल अपने नए शो में नज़र आने वाली है।
शहनाज गिल का नया शो
आपको बता दें कि रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के हिट सीजन 13 के बाद शहनाज ‘मुझसे शादी करोगी’ में नजर आई थी। वहीं अब शहनाज़ एक बार फिर अपना नया शो लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’, जो ये एक चैट शो होगा। सोशल मीडिया पर शहनाज के कुछ वीडियो वायरल हो रहें है, जिसमे एक्ट्रेस कहती है- “पूछो वैसे तो बड़ा बोलते हो क्या हो रहा है, अब पूछो अब पूछो।” इसके बाद शहनाज़ अपने शो ‘देसी वाइब्स’ के बारे में बताती नज़र आ रही है।
राजकुमार राव होंगे पहले गेस्ट
बता दें कि इस शो की शूटिंग आज मुंबई में हुई है। इस शो में पहले गेस्ट जाने-माने एक्टर राजकुमार राव होंगे। इस वीडियो में शहनाज रेड एंड गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। शहनाज़ का ये अंदाज़ लोगो को काफी पसंद आ रहा है। इन वीडियो में शहनाज़ को देख कर उनके आने वाले इस शो के लिए उत्साहित नज़र आ रहें है। इसके साथ ही उनको ढेरो बधाईंया भी दे रहें है।
शहनाज़ गिल का सपना हुआ सच
इस वीडियो के अलावा शहनाज ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा- “सपने सच होते है, मैं हमेशा से अभिनेता राजकुमार राव के साथ काम करना चाहती थी और आज मैंने उनके साथ अपने पहले चैट शो- ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में अतिथि के रूप में शूटिंग की। मैं सचमुच चांद पर हूं।” इसी के साथ उन्होंने आगे राजकुमार राव की फिल्म ‘मोनिका ओह माय डार्लिंग’ को भी प्रमोट किया है। जो 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।