इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shershaah: पिछले ही दिनों रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म SherShah को पूरे देशभर के दर्शकों ने खूब सराहा। अब इस फिल्म को Himalayan Film Festival 2021 में भी दिखाया जाने वाला है। बता दें कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न के हिस्से के रूप में लद्दाख के खूबसूरत परिदृश्य 24 सितंबर से 28 सितंबर तक द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 2021 के पहले संस्करण का गवाह बनने जा रहे हैं। यहां विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित ‘शेरशाह’ ओपनिंग फिल्म होगी, वहीं क्रिस्टियन मोर्डलेट और स्टेनजिन दोरजाई द्वारा निर्देशित लद्दाखी फिल्म ‘शेफर्डेस आफ द ग्लेशियर्स’ समापन फिल्म बनेगी।
SherShah इन्फ्लेटेबल थिएटर में दिखाई जाएगी
‘शेरशाह’ सिंधु संस्कृति केंद्र के सभागार में और पिक्चर टाइम के इन्फ्लेटेबल थिएटर में दिखाई जाएगी। इसकी मेजबानी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख कर रहा है। महोत्सव के दौरान हिमालयी राज्यों जैसे असम, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख की लोकप्रिय फिल्मों के अलावा भारतीय पैनोरमा चयनित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. यह महोत्सव केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत फिल्म समारोह निदेशालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और लेह में सिंधु संस्कृति केंद्र में आयोजित किया जाएगा। हिमालयन फिल्म फेस्टिवल फिल्म निर्देशक, निर्माता, संपादक, पटकथा लेखक, गीतकार, विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा और अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी द्वारा समृद्ध और संवादात्मक वातार्लाप सत्रों की मेजबानी करेगा।