इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Shilpa Shetty dance with Geeta Kapoor: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में राज कुंद्रा को बेल मिलने के बाद बतौर जज डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जॉइन किया है। अब डांस दीवाने के मंच से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड की महशूर कोरियोग्राफर गीता कपूर के साथ शानदार डांस (Shilpa Shetty dance with Geeta Kapoor) करती दिख रही हैं।

Shilpa Shetty dance with Geeta Kapoor Dance on “Manike Mage Hite”

वीडियो में शिल्पा और गीता कपूर श्रीलंकाई सिंगर योहानी के सॉन्ग माणिके मगे हिते पर डांस करती दिख रहीं हैं। योहानी के इस वायरल सॉन्ग पर एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर क्लासिक एकदम अलग हटकर डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं। साथ ही उनके फेस एक्सप्रेसन भी लोगों को दीवाना बना रहे हैं। वीडियो में अभिनेत्री शिल्पा पिंक कलर के लहंगे में दिख रही हैं।

आपको बता दें कि योहानी के इस वायरल सॉन्ग पर शिल्पा और गीता से पहले बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी वीडियो बना चुके हैं। साथ ही एक एयर हॉस्टेस ने भी वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Must Read:- स्नैपचैट में छिपा है यह फीचर, है काफी मजेदार

Connect With Us: Twitter facebook