इंडिया न्यूज, मुंबई:
Super Dancer Chapter 4: किड्स डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 आखिरकार अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है। शीर्ष फाइनलिस्ट सुपर डांसर की ट्रॉफी जीतने के लिए अपना सबसे शानदार प्रदर्शन देंगे। वहीं कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ जज भी ग्रैंड फिनाले में स्पेशल परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। शो के अपकमिंग एपिसोड के नए प्रोमो में, सुपर जज शिल्पा शेट्टी पूरी तरह से अलग लुक में दिखाई दे रही हैं।
(Super Dancer Chapter 4) Shilpa Shetty आइस क्वीन के लुक में नजर दिखेंगी
फिनाले के नए प्रोमो ने वीकेंड एपिसोड के लिए सभी को उत्साहित कर दिया है। शिल्पा शेट्टी को एक आइस क्वीन का लुक दिया गया है। वह फिनाले में रूही फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘नदियो पार’ की धुन पर डांस करती नजर आएंगी। शो का फिनाले 9 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि शो सुपर डांसर चैप्टर 4 को बॉलीवुड स्टार Shilpa Shetty, कोरियोग्राफर गीता कपूर और फिल्म निमार्ता अनुराग बसु जज करते हैं। वे फिनाले में कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाते नजर आएंगे। फिनाले के लिए शो के सभी कंटेस्टेंट्स की स्पेशल परफॉर्मेंस भी होगी।
Read More: Udham Singh से कैदी के रुप में Vicky Kaushal ने शेयर किया लुक