India News (इंडिया न्यूज़),Shimla News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में शहीदों को सम्मान के लिए विशेष अभियान ‘ मेरी माटी, मेरा देश’ शुरू किया गया। नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा आज शिमला की ग्राम पंचायत रझना में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आगाज़ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता SSB के कमांडेंट पी. एन. चौरसिया व एसिस्टेंट कमांडेंट श्री अजय शर्मा जी ने की। इनके साथ SSB के 15 जवानों ने भाग लिया, साथ ही ग्राम पंचायत रझना के प्रधान श्री मती रीना ठाकुर जी और नेहरू युवा केंद्र शिमला की सव्यमसेवी किरण भी समलित हुई। कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव पर पंच प्रण की शपथ दिलाई गई, और पोधा रोपण किया गया, गांव के 20 लोगो ने अपना सहयोग दिया।

7,500 कलशों मे मिट्टी पहुंचेगी दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यक्रम मन की बात मे कहा की देश मे अमृत महोत्सव की गूंज के बीच एक और बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है । देश के गांव गांव के कोने कोने से 7,500 कलशों मे मिट्टी लेकर यात्राएं दिल्ली पहुंचेगी । ये अपने साथ देश के अलग अलग हिस्से से पोधे भी लेकर आएगी । कलशों मे आई माटी और पोधों को मिलाकर नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।

सेलफी लेकर yuva.gov.in पर करें अपलोड

यह ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘ का भव्य प्रतीक बनेगी। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा, इसमे पंच प्रण की शपथ भी ली जाएगी, और सभी देशवासी देश की पवित्र मिट्टी को हाथ मे लेकर शपथ के साथ अपनी सेलफी को yuva.gov.in पर अपलोड करेंगे। यह जानकारी प्रेस को नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी सुश्री मनीषा शर्मा जी ने दी।

Also Read: