India News (इंडिया न्यूज), YouTuber Shivani: यूट्यूबर शिवानी कुमारी हाल ही में अपने नए घर और नई गाड़ी को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं, लेकिन इस खबर के पीछे की सच्चाई कुछ और ही निकली। फैंस ने जब शिवानी को मारुति सुजुकी की लाखों की कीमत वाली गाड़ी के साथ पोज करते हुए देखा, तो उन्होंने मान लिया कि शिवानी ने नई गाड़ी खरीदी है। लेकिन बाद में यह खुलासा हुआ कि यह महज एक पब्लिसिटी स्टंट था।

शिवानी के मैनेजर अभिषेक ने स्पष्ट किया कि शिवानी ने कोई गाड़ी नहीं खरीदी है। असल में वह कार शिवानी की नहीं, बल्कि उनके मैनेजर की थी, और शिवानी ने केवल पोज दिया था। इस खुलासे के बाद शिवानी की स्ट्रगल स्टोरी और गरीब लड़कियों की मदद करने की कहानी पर भी सवाल उठने लगे।

क्या बोला शिवानी का मैनेजर

मैनेजर ने इस पर भी सफाई दी कि शिवानी का उद्देश्य अभी भी गरीब लड़कियों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि शिवानी को “बिग बॉस” से मिलने वाली पेमेंट का इंतजार है, जिसे वह इस नेक काम के लिए इस्तेमाल करना चाहती हैं। दरअसल, “बिग बॉस” की टीम से इनवॉइस में हुई गलती के कारण शिवानी और अन्य प्रतिभागियों की पेमेंट रुकी हुई है। हालांकि, शिवानी का इरादा साफ है कि वह अपने संघर्ष से गुज़र रही लड़कियों की सहायता करना चाहती हैं, ताकि वे भी बेहतर जीवन जी सकें।

‘स्त्री 2’ ने रचा इतिहास, कमाई के सभी रिकार्ड्स को तोड़, 400 करोड़ के क्लब में हुई शामिल!

बिग बॉस से बहार आने के बाद शिवानी?

शिवानी ने “बिग बॉस” से बाहर आने के बाद खुलासा किया था कि वह नहीं चाहतीं कि जो भेदभाव उन्होंने झेला, वह किसी और को झेलना पड़े। वह सभी के साथ समानता और न्याय सुनिश्चित करना चाहती हैं। यूपी के औरैया की रहने वाली शिवानी ने हाल ही में अपना नया घर बनवाया है और वह जल्द ही इसमें शिफ्ट करने की योजना बना रही हैं।

यशोदा बन अपने नृत्य से सबका मन मोहती नजर आई Dream Girl, दर्शक बन CM Yogi भी हुए मंत्र-मुग्ध!

शिवानी की जिंदगी और उनके संघर्ष की कहानी ने उनके फैंस को प्रेरित किया है, लेकिन इस हालिया विवाद ने उन्हें नए सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। फिर भी, शिवानी अपने उद्देश्य को लेकर दृढ़ हैं और जल्द ही इन चुनौतियों से उबरकर अपने फैंस का विश्वास वापस जीतने की कोशिश करेंगी।