इंडिया न्यूज, मोहाली:
रास्टीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिताओं में नाम कमा चुके नमनवीर बराड़ ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली। उन्होंने खुद को गोली मार ली। जिससे उनकी मौत हो गई। शूटर ने मोहाली स्थित अपने घर में आत्महत्या की। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार नमनवीर बराड़ मोहाली के सेक्टर-71 में मकान नंबर -1097 में अपने परिवार के साथ रह रहा था। शूटर के इस कदम पर परिवार की तरफ से अभी कोई खुलासा या बयान नहीं आया है। दूसरी तरहफ मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने घर के चारों तरफ घेराबंदी कर दी और किसी को भी अंदर या बाहर नहीं आने जाने दिया। पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में पत्रकारों को ज्यादा जानकारी नहीं दी केवल बताया कि अभी पता नहीं चल सका है कि गोली कैसे चली। पुलिस जांच कर रही है।
कई बड़ी प्रतियोगिताओं में लिया था भाग
ट्रैप निशानेबाज बराड़ ने मार्च 2021 में दिल्ली निशानेबाजी विश्व कप के न्यूनतम योग्यता स्कोर (एमक्यूएस) वर्ग में चौथे स्थान पर रहे थे। 2015 में उन्होंने दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में कांस्य पदक जीता था।