Shruti Haasan fees for Chiranjeevi’s film
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
साउथ फिल्म अदाकारा श्रुति हासन (Shruti Haasan) इन दिनों बैक टू बैक सक्सेस का लुत्फ उठा रही हैं। ताजा अपडेट ये है कि Shruti Haasan के हाथ टॉलीवुड के मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की अगली फिल्म लगी है।
Shruti Haasan Thinking Selfi
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार श्रुति हासन (Shruti Haasan) को मेकर्स ने चिरंजीवी की अगली #Chiru154 के लिए चुना है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म का ऑफर स्वीकार भी कर लिया है। मगर, इसके लिए एक्ट्रेस ने मुंह खोलकर रकम (Shruti Haasan fees) मांगी है।
Also read: Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding date: अब हो रही है शादी की जल्दी, तारीख तक कर ली प्री-पोन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने चिरंजीवी की फिल्म के लिए पूरे 2 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं। खबरों की मानें तो साउथ के सीनियर एक्टर्स को इन दिनों लीड एक्ट्रेस के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
Shruti Haasan in Magzine Cover Page
ऐसे में जब श्रुति हासन (Shruti Haasan) को इस फिल्म का ऑफर मिला तो अदाकारा ने मोटी फीस की डिमांड कर फिल्म को स्वीकार कर लिया। मेकर्स ने एक्ट्रेस की ये डिमांड भी पूरी कर ली है।
अभी बीते दिनों ही एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फीस की रिपोर्ट्स ने भी खूब चर्चा बटोरी थी। खबर थी कि एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने भी अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।
Samantha Ruth Prabhu Green Gown.
अब वे भी अपनी अगली फिल्मों के लिए पूरे 3 करोड़ रुपये चार्ज कर रही है। इतना ही नहीं, इसी के साथ एक्ट्रेस साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।
Shruti Haasan Fees for Chiranjeevi Film
श्रुति हासन((Shruti Haasan)) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे चिरंजीवी की फिल्म के अलावा सुपरस्टार प्रभास के साथ भी नजर आने वाली हैं।
वे प्रभास स्टारर निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म सालार में नजर आने वाली है। सुपरस्टार चिरंजीवी की अगली फिल्म चिरू 154 एक मास एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। जिसमें चिरंजीवी सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे।
फिल्म को नवीन येरनेनी और वाई रवि शंकर के बैनर मैत्री मूवी मेकर्स के तले बनाया जा रहा है। फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट अभी फाइनल नहीं की गई है। इस फिल्म को निर्देशक मोहन राजा बना रहे हैं।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube