इंडिया न्यूज़, मुंबई: 
Shruti Hassan First Look From Salaar: साउथ सुपरस्टार कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) का आज बर्थडे (Birthday) है। वहीं बता दें कि श्रुति हासन बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म सालार (Salaar) में नजर आएंगी। ऐसे में आज एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर मेकर्स ने अदाकारा श्रुति हासन का फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील किया है।

Read More: Shruti Haasan Birthday सिंगर बनाना चाहती थी एक्ट्रेस

(Shruti Hassan First Look From Salaar) श्रुति हासन नंदामुरी बालाकृष्ण की फिल्म एनबीके 107 में नजर आएंगी

श्रुति हासन का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए निर्देशक प्रशांत नील ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो श्रुति हासन, सालार का हिस्सा बनने के लिए और फिल्म के सेट पर रंग बिखेरने के लिए शुक्रिया।’ जबकि अदाकारा श्रुति हासन का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुपरस्टार प्रभास ने लिखा, ‘अपने एंटरटेनिंग हीरोइन और सेट पर उत्साह फैलाने वाली श्रुति हासन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।’

वहीं प्रभास की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए खुद अदाकारा श्रुति हासन ने भी उनका शुक्रिया अदा किया है। श्रुति हासन ने प्रभास की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू सो मच यूनिवर्सल डार्लिंग। बता दें कि श्रुति हासन नंदामुरी बालाकृष्ण की फिल्म एनबीके 107 में नजर आएंगी।

Read More:  Why I Killed Gandhi OTT Release Banned सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है याचिका, यह है वजह

Read More: Shweta Tiwari Controversial Statement सलिल आचार्य ने बताई पूरी सच्चाई, ये है पीछे का सच

Read More: Alia Bhatt Starrer Gangubai Kathiawadi New Release Date Announced ‘जयेशभाई’ से क्लेश होगी ‘गंगूबाई’

Read More: Salman Khan New Song Dance With Me Teaser Out कल रिलीज होगा यह गाना

Connect With Us : Twitter Facebook