कहां जाता है कि अगर आप किसी का भलाई करेंगे तो भगवान भी आपका भला करेगा मगर नोएडा के एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी में इससे उल्टा नजारा देखने को मिला। दरअसल नोएडा के सेक्टर 121 Cleo County सोसाइटी में एक मालकिन द्वारा अपनी नौकरानी को पिछले 6 महीने से प्रताड़ित और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। खास बात ये है कि जब उस नौकरानी की मदद उस सोसाइटी के सुरक्षा कर्मी ने की तब सुरक्षा कर्मी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया।

क्या है पूरा मामला

बता दें नोएडा के सेक्टर 121 Cleo County सोसाइटी में रहने वाली शेफाली कॉल अपने घर में काम कर रही नौकरानी अनीता के साथ हर दिन मारपीट करती थी और उसे कड़ाके की ठंड में रात 12 बजे से लेकर 2 बजे उसको ठंडे पानी से नहलाना जबरन काम करवाती थी। मगर एक दिन अनीता ने उसके घर से भागने की कोशिश की तो उसको सुरक्षा कर्मी ने देख लिया और अनीता को उसके मालकिन के हवाले कर दिया। जिसके बाद अनीता की मालकिन जब उसे लिफ्ट के रास्ते से लेकर आ रही थी तो अनीता के साथ मारपीट और उसके साथ धक्का-मुक्की करने का वीडियो वहां के गार्ड गणेश ने बना ली ताकि सबको पता लग जाए कि अनीता की मालकिन उसके साथ किस तरह का व्यवहार करती हैं।

गणेश को उलटी पड़ी भलाई

ऐसे में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और गणेश की बनाई हुई वीडियो से अनीता को इंसाफ मिला। मगर गरीब गणेश को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। बता दें गणेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने तो इंसानियत के नाते अनीता को इंसाफ दिलाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने कहा कि अब तुम्हें नौकरी करने की जरूरत नहीं है और हम तुम्हें नौकरी से निकाल रहे हैं और उसकी तनख्वाह भी रोक ली।