इंडिया न्यूज, मुंबई:
Soha Ali Khan Enjoys Pool Party With Daughter: बी टाउन कपल सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू की बेटी इनाया पॉपुलर (Soha Ali Khan Daughter Inaaya) स्टार किडस है। बता दें कि सोहा अली खान अपनी लाडली बेटी इनाया नौमी खेमू संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं। वहीं अक्सर सोहा अली खान अपनी लिटिल डॉटर के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
वहीं चाहें कितना भी बिजी शेड्यूल हो, लेकिन कुणाल खेमू और सोहा अली खान अपनी बेटी के लिए समय निकाल ही लेते हैं। कुणाल और सोहा अपनी डॉटर संग अक्सर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं। अब हाल ही में सोहा ने अब अपनी क्यूट लिटिल प्रिंसेस के साथ पूल पार्टी एन्जॉय की। वहीं अपनी बेटी संग पूल डेट की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं।
Soha Ali Khan Enjoys Pool Party
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूल में मस्ती करते हुए लिटिल इनाया कितनी ज्यादा खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं। सोहा की पहली फोटो में नन्ही इनाया पूल की तरफ देखती हुई दिखाई दे रही हैं। फोटो में इनाया की बैकसाइड देखी जा सकती हैं। उन्हें देखकर लग रहा है कि वो पूल में जाने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं।
एक फोटो में इनाया पूल में बैठी पानी में फुल आॅन मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं। सोहा अली खान भी अपनी बेटी संग एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं। पिंक टैंक टॉप और ब्लैक पायजामे में सोहा स्टनिंग लग रही हैं। दोनों के चेहरों पर बड़ी सी स्माइल उनकी हैप्पीनेस को साफ जाहिर कर रही है। वहीं फैंस भी मदर-डॉटर की क्यूट जोड़ी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
Read More: KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 5 यश की फिल्म ने 5 दिन में मारी डबल सेंचुरी
Read More: Thar Trailer फिल्म में अनिल कपूर पहली बार बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे