Nawab Malik Press Conference
इंडिया न्यूज, मुम्बई:

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और समीर वानखेड़े पर फिर से हमला किया। नवाब मलिक ने कहा कि क्रूज पर NCB ने टारगेट कर कुछ लोगों को ही पकड़ा है। जबकि उस पार्टी में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया था, जिसे जानबूझकर जाने दिया गया। मलिक ने कहा इसी दाढ़ीवाले माफिया ने ड्रग पार्टी का आयोजन किया था।

उसकी गर्लफ्रेंड भी क्रूज पर थी जिसके हाथ पास गन भी थी। लेकिन NCB ने उसे नहीं पकड़ा। नवाब मलिक ने कहा कि उनके पास ये तस्वीरें हैं। हालांकि अभी तक उस व्यक्ति और जिस महिला की बात की है, उनकी तस्वीरें नवाब मलिक ने सार्वजनिक नहीं की है। मलिक ने कहा कि अगर कोई आंखों पर पट्टी बांध ले तो उसे खोलना मेरा फर्ज है। खेल तो हो गया लेकिन दाढ़ी वाला खिलाड़ी खुला क्यों घूम रहा है। मलिक ने यह सवाल भी उठाया कि जिस क्रूज पर पार्टी हुई उसे छोड़ क्यों दिया गया, जबकि इस पार्टी की महाराष्ट्र सरकार से अनुमति भी नहीं ली गई थी। समीर वानखेड़े के मालदीव दौरे की जांच हो तो सच सामने आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि कल एक पत्र प्राप्त हुआ था। वो पत्र, अधिकारियों को भेजा, सुबह कहा कि हम जांच करेंगे और शाम होते ही कहा कि किसी का नाम नहीं तो हम संज्ञान नही ले सकते। इसलिए इस पूरी जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नवाब मलिक ने कहा कि यदि गोसावी तथा अन्य लोगों का सीडीआर निकाला गया तो सही दिशा में जांच होगी।

उन्होंने कहा कि एक एफआईआर दर्ज है जिसमें अभी तक गिरफ्तार नहीं हुई, सारा अली खान को बुलाया गया, गिरफ्तारी नहीं हुई, श्रद्धा कपूर को बुलाया गया किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इन सबको बुलाया गया किसी को गिरफ्तार नही किया गया। मेरी मांग है कि जिस वक्त वानखेड़े माल्डिवेस में थे उस वक्त कितने बॉलीवुड के लोग वहां थे, इसकी जांच हो सब बाहर आ जाएगा।

एनसीबी हमेशा कहती है, हम इलेक्ट्रोनिक एविडेंस पर ही जांच करते हैं , प्रभाकर के तमाम खुलासे को लेकर, जांच होनी चाहिए एनसीबी के अधिकारी सहित समीर वानखेड़े तथा उनके ड्राइवर माने की जांच हो। जिसने पार्टी आयोजित की उसे छोड़ क्यों दिया गया। पिछले कई दिनों से जब मैं फर्जीवाड़े पर भाषण किया था कि इनकी नौकरी जाएगी, मैंने कभी इनके धर्म पर सवाल नहीं खड़ा किया।

Also Read : Minister Nawab Malik ने सार्वजनिक किया एक निकाहनामा, इसमें समीर वानखेड़े का निकाह सबाना के साथ दिखाया 

मेरा सवाल सिर्फ यही है कि समीर वानखेड़े फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करके आईआरएस का पद तक पहुंचे हैं। अगर उनके पास असली सरीफिकेट है तो सामने रखें। मैने आज ट्विटर पर एक जोड़े की तस्वीर साझा की गई, कल तक जो बर्थ सर्टिफिकेट ढूंढा तो पता चला कि वो फर्जी है। मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि 20 साल बाद सर्टिफिकेट बनाया गया और जो निकाह नाम दिया है, उसमें सारे तथ्य है।

इस देश का कानून है कि जो व्यक्ति धर्मांतरण करता है तो उसके पास दलित के अधिकार नहीं रहते। मोहन भागवत ने कहा कि हमारे पूर्वज एक हैं तो हमारे पूर्वज भी शुद्र थे तो क्या मोदीजी मेरे लिए अलग कानून बनाएंगे।
समीर वानखेड़े को मैं जेल नही भेजूंगा देश का कानून भेजेगा।

Connect With Us : Twitter Facebook