Sonu Sood Train Video: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) कोविड 19 (Covid19) की महामारी के दौरान जरूरतमंदों के लिए किसी मसीहा की तरह सामने आए। उन्होंने पीड़ितों की हर संभव में मदद की। लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि रेलवे ने भी इनसे गुहार लगाई है कि प्लीज ऐसा मत कीजिए। हालांकि अब सोनू सूद ने इस मामले में माफी मांग ली है।
वायरल हुआ सोनू सूद का वीडियो
आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में सोनू ने ट्विटर पर एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें वो चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे नज़र आ रहें हैं। जैसे ही ट्रेन चलती है, सोनू उसके बगल में हैंडल पकड़ लेते है और चलती ट्रेन में दरवाजे पर खड़े होकर हवा का आनंद लेते हुए नज़र आते हैं।
रेलवे ने लगाई फटकार
इसके बाद अब उत्तर रेलवे ने बुधवार को सोनू सूद को ट्रेन के गेट पर सफर करने के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि ये ‘खतरनाक’ है। उत्तर रेलवे ने उन्हें भारत के लोगों का रोल मॉडल बताते हुए कहा कि उनके वीडियो से देश में गलत संदेश जाएगा। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।
सोनू को टैग करते हुए उत्तर रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा- “प्रिय, @SonuSood, आप देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए एक आदर्श हैं। ट्रेन के गेट पर बैठकर सीढ़ियों पर यात्रा करना खतरनाक है। इस तरह का वीडियो आपके फैंस को गलत संदेश दे सकता है। कृपया ऐसा न करें! आनंद लें! एक सहज और सुरक्षित यात्रा करें।”
सोनू सूद ने मांगी माफी
सोनू सूद ने मामला बिगड़ता देख रेलवे से तुरंत माफी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “क्षमा प्रार्थी, बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पे गुजरती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए।”
सोशल मीडिया पर भी हुए ट्रोल
सोनू के इस वीडियो से इंटरनेट बिल्कुल भी इम्प्रेस नहीं हुआ और सोनू को लापरवाह बताया। लोगों ने कहा, ‘ये आप अपने फैंस को कैसा संदेश दे रहे हैं। ये गलत है प्लीज ऐसा मत कीजिए।’