इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद डाउन टू अर्थ पर्सन हैं। बता दें कि लोगों के मसीहा कहलाए गए सोनू सूद लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते। अब सोनू सूद का नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे लोगों को गन्ने का जूस बनाते और पिलाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सोनू सूद साई कृष्णा कोल्ड ड्रिंक्स एंड जनरल स्टोर पर खड़े हैं। लोग उनके आसपास हैं। सोनू सूद को गन्ने का जूस बनाते देख उनकी मजेदार कमेंट्री सुन सभी खूब हंस रहे हैं। वहीं सोनू सूद के इस मजेदार मोमेंट्स को लोग कैमरे पर कैद करने से पीछे नहीं हटे। सोनू सूद गन्ने का जूस बनाते हुए वीडियो में कहते हैं- जब शिरडी आते हैं तो सब लोग हमारी बड़ी सेवा करते हैं। आज गन्ने का रस पीते हैं भाई के यहां।
सोनू सूद ने लोगो को गन्ने का जूस बनाना सिखाया
Sonu Sood लोगो को गन्ने का जूस पिलाते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो
सोनू सूद वहां मौजूद लोगों को गन्ने का जूस बनाना भी सिखाते हैं। वहीं सोनू सूद ने ये वीडियो शेयर हुए कैप्शन लिखा- किसी को गन्ने का जूस चाहिए? हर ग्लास के साथ एक ग्लास फ्री. #supportsmallbusiness #shirdi. अपनी पोस्ट के जरिए सोनू सूद ने स्मॉल बिजनेस को सपोर्ट करने की अपील की है। वहीं सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो
उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें पृथ्वीराज की सबसे ज्यादा चर्चा है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म आचार्य है। ये साउथ फिल्म है। जिसमें रामचरण और पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Nushrratt Bharuccha को कंडोम बेचना पड़ा महंगा, यूजर्स ने कहा, B ग्रेड एक्ट्रेस
यह भी पढ़ें : Varun Dhawan ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, फैंस बोले- भाई कॉफी ज्यादा गर्म है या आप’ …
यह भी पढ़ें : Vivek Agnihotri ने Press Clubs द्वारा ‘अलोकतांत्रिक’ प्रतिबंध की आलोचना की, ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया
यह भी पढ़ें : Gangubai Kathiawadi बनी नेटफ्लिक्स पर टॉप नॉन इंग्लिश फिल्म, आलिया ने ऐसे जाहिर की खुशी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube