इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sooryavanshi Promo Shoot: रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी (Sooryavanshi) प्रमोशन के लिए धमाकेदार प्लान बना लिए हैं। दीपावली वीकेंड पर रिलीज हो रही इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रोहित शेट्टी ताजा प्रोमो शूट कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार की रात, कैटरीना कैफ भी सूर्यवंशी के प्रोमो शूट करती दिखाई दीं। इस दौरान कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
एक फ्लोरल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं।

Katrina Kaif के साथ इस प्रोमो में रोहित शेट्टी भी नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार के साथ करीब 10 साल बाद रोमांस कर रही हैं। फैन्स फिल्म में उनकी केमिस्ट्री देखने को बेताब हैं।

(Sooryavanshi Promo Shoot) कैटरीना और अक्षय  ने साथ में सुपरहिट फिल्में दी हैं

Katrina Kaif और Akshay Kumar ने साथ में सिंह इज किंग, हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। देखा जाए तो अपने करियर के शुरूआती दिनों में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ के सबसे हिट को स्टार रहे हैं। कैटरीना के साथ वापस काम करने पर अक्षय कुमार भी खुलासा कर चुके हैं कि इन 10 सालों में ना जाने कितनी फिल्मों के लिए उन्होंने कैटरीना को अप्रोच किया लेकिन कैटरीना ने सारी फिल्में रिजेक्ट कर दीं।

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोमो के अलावा, रोहित शेट्टी, सूर्यवंशी के गाने फिल्म से पहले रिलीज कर देंगे जिनमें दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार है अक्षय और कैटरीना के टिप टिप बरसा पानी रीमेक का। खबरों की मानें तो जिसने भी ये गाना देखा है कि उसने ये माना है कि ये गाना ओरिजिनल से अच्छा बन पड़ा है। चर्चा है कि कैटरीना कैफ अपनी अगली फिल्म में अर्जुन रेड्डी सुपरस्टार विजय देवरेकोंडा के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook

Read Also : ‘Happy Dussehra’ विश कर Sara Ali Khan ने देसी लुक में किया मंत्रमुग्ध