श्रीलंका को इन दिनों आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है जिसमे देश की जनता सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रही है। श्रीलंका में बढ़ती हिंसक प्रदर्शन के बीच दो मंत्रियो हरिन फर्नांडो और मानुषा ननायाक्करा ने अपने पद से इस्तीफ का एलान कर दिया है। वहीं इसे पहले कल शाम 9 जुलाई पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया था। फ़िलहाल राष्ट्रपति का कोई आता पता नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने उनकी तलाश जारी कर दी है।