श्रीलंका में आर्थिक तंगी को लेकर अभी देश की जनता का गुस्सा शांत नहीं हुआ है और प्रदर्शनकारियों ने आज वहां के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के राजधानी कोलंबो स्थित आवास का घेराव कर उस पर कब्जा कर लिया। नौबत यहां तक पहुंच गई कि गोतबाया को आवास से भागना पड़ा। उनके देश के छोड़ने की अटकलें हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमारे पास न पैसे हैं न गाड़ियों में पेट्रोल। वहां के प्रधानमंत्री पीएम रानिल विक्रमसिंघे भी देश छोड़ने को तैयार हो गए हैं।