India News (इंडिया न्यूज), SSC: अगर आपकी हिंदी पर अच्छी पकड़ है तो आपके लिए सरकारी नौकरी का रास्ता खुल सकता है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर वैकेंसी निकली है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र सरकार में विभिन्न विभाग हैं। उन विभागों में हिंदी और कई भाषाओं को अनुवादकर्ता की जरूरत है। इस भर्ती के जरिये कुल 307 खाली पदों को भरा जाएगा। अगर आप भी इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो जल्द आवेदन कर लें। क्योंकि जल्द आवेदन प्रक्रिया को रोक दिया जाएगा।
जान लें कि ये (पेपर1) परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। इसके अलावा आपको एग्जाम फार्म में करेक्शन करने के लिए 13 से 14 सितंबर का वक्त मिलेगा। हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 के द्वारा 27 विभागों और मंत्रालयों में खाली पदों को भरा जाएगा।
उम्र सीमा, आवेदन शुल्क
न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट है। एप्लिकेशन फीस की बात करें तो अगर आप जनरल, ओबीसी, ईडब्लयूएस वर्ग से आते हैं तो रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 100 रुपये देने होंगे। जो उम्मीदवार एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग से है उनके लिए आवेदन फ्री है। एग्जाम फीस ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग के जरिये होगा।
जल्द से जल्द आवेदन कर लें आपके पास 12 सितंबर 2023 तक का समय है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
यह भी पढ़ें:-
- हरियाणा ने बदला जन्माष्टमी की छुट्टी की तारीख, जानें कब है छुट्टी
- 12वीं के बाद करें ये कोर्स, अच्छी नौकरी करेगी इंतजार