Suniel Shetty On Boycott Trends: इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा है। जिसके चलते बॉलीवुड की सारी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही बुरा हाल हैं। इस ट्रेंड के चलते सुपरस्टार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रक्षा बंधन दोनों ही अपनी जगह बनाने में नाकामयाब साबित हुई है। फिल्मों के बायकॉट पर अब बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इसे हिंदी सिनेमा का सबसे बुरा दौर बताया है।
सुनील शेट्टी ने जताया अफसोस
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी ने हाल ही में रायपुर के एक इवेंट में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने फिल्मों के बायकॉट को लेकर अफसोस जताया है। साथ ही एक राय भी है। बायकॉट को लेकर सवाल किए जाने पर अभिनेता ने कहा कि ”हमने बेहद अच्छा काम भी किया है। हालांकि, इन दिनों लोग फिल्मों के सब्जेक्ट से खुश नहीं है और इसी वजह से हम इतने बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उम्मीद है, इस पर जरूर विचार किया जाएगा।”
बायकॉट पर हस्तक्षेप करने से किया इंकार
उन्होंने आगे कहा कि ”शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि जैसे ये सिर्फ एक बार की ही बात है, लेकिन अब हम यह लगातार देख रहे हैं कि लोग सिनेमाघरों में नहीं आ रहे हैं और मैं हस्तक्षेप नहीं कर सकता कि क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है।”
बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है। इस फिल्म के जरिए आमिर ने चार साल बाद अपना कमबैक किया है। यह फिल्म उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। जिसके लिए उन्होंने दर्शकों से लाखों रिक्वेस्ट भी की, लेकिन फिर भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में फिल्म असफल रही।
Also Read: कोविड पॉजिटिव अमिताभ बच्चन के लिए दिन काटना हुआ मुश्किल, ट्वीट कर कही ये बात