Indai News( इंडिया न्यूज ):  बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मुंबई में 17 करोड़ रुपये का घर खरीदा है। खास बात यह है। कि जो घर खरीदा है उस बिल्डिंग में उनका पहले से ही एक घर मौजूद है। इसमें कार्तिक के साथ उनसे माता-पिता रहते हैं। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर प्रॉपर्टी में पैसे निवेश किए हैं। कार्तिक ने साढ़े ₹17 करोड़ रुपये में मुंबई के जुहू इलाके में स्थित सिध्दीविनायक अपार्टमेंट में एक फ्लैट खरीदा है।

कार्तिक का फ्लैट कितने स्क्वायर फीट का है?

मनी कंट्रोल डॉट कॉम के अनुसार कार्तिक कि यह प्रॉपर्टी में 1916 स्क्वायर फीट की जगह है। प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 30 जून को की गई है। वहीं, प्रॉपर्टी पर 1 करोड़ 5 लाख रुपये की ड्यूटी भरी गई है। साल 2019 में कार्तिक आर्यन ने उस घर को खरीद लिया था। जहां वह अपने संघर्ष के दिनों में बतौर पेइंग गेस्ट रहते थे। कार्तिक ने राजकिरण बिल्डिंग में 1 करोड़ 6 लाख रुपये की कीमत पर यह फ्लैट खरीदा था। जिसके लिए उन्होंने 10 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी भरी थी। फ्लैट में 459 स्क्वायर फीट की जगह थी।

सत्यप्रेम की कथा ने कितने करोड़ रुपये का व्यापार किया है?

कार्तिक आर्यन की हाल ही में फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई है। कार्तिक की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यवसाय कर रही है। फिल्म में अभिनेत्री कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है। आपको बता दें फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस पर ₹50 करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया है। फिल्म में गजराज राव और सुप्रिया पाठक की भी अहम भूमिका है। कार्तिक जल्द चंदू चैंपियन में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- अंकिता लोखंडे ने भी किया AI का इस्तमाल, AI लुक देख फैंस ने कहा “संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए है परफेक्ट”