Suriya 42: इन दिनों चारों तरफ साउथ फिल्मों की धूम मची हुई है। इसे देखते हुए हिंदी बेल्ट में साउथ फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में रिलीज करने में लगे हुए हैं। बीते दिनों ‘आरआरआर’ और ‘सीता रामम’ को हिंदी बेल्ट में देखने के बाद अब इसी क्रम में एक और फिल्म रिलीज होने वाली है। इस साउथ फिल्म का नाम फिल्म ‘सूर्या 42’ है। फिल्म ‘सूर्या 42’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी दिखाई देंगी।

रिलीज हुआ सूर्या 42′ का मोशन पोस्टर

सुपरस्टार सूर्या ने कुछ दिनों पहले इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे किए हैं। हाल ही में फिल्म ‘सूर्या 42’ का धमाकेदार मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है। फिल्म के टीजर की शुरुआत युद्ध के मैदान में उड़ते हुए एक बाज के साथ होती है। कई योद्धा घोड़ों की सवारी करते हुए, तलवारों तथा कुल्हाड़ियों से एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फिर एक योद्धा दिखाई देता है जिसके कंधे पर उड़ता हुआ बाज बैठ जाता है।

सूर्या 42′ से अपना साउथ डेब्यू करेंगी दिशा पाटनी

सूर्या ने इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि ‘हमें अपनी इस फिल्म को शुरू करते हुए, हमें आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है।’ ‘सूर्या 42’ के डेढ़ मिनट के इस टीजर को देखते हुए आपके रोंगते खड़े हो जाएंगे। बता दें कि शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित ‘सूर्या 42’ से दिशा पाटनी अपना साउथ फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का बड़े स्तर पर और मेगा बजट तैयार गकिया जा रहा है। इस फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, ‘सूर्या 42’ को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। टीजर के अंत में लिका है कि अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है।

Also Read: कर्तव्य पथ के उद्घाटन में शामिल हुईं कंगना रनौत, कहा- “मैं नेतावादी हूं, न कि गांधीवादी”