इंडिया न्यूज, नई मुम्बई:
मुम्बई की आर्थर रोड जेल में सजा काट रहे बिल्डर और फिल्म फाइनेंसर यूसुफ लकड़ावाला की मौत हो गई। उन्हें जेजे अस्पताल लाया गया था लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी मौत पहली ही हो चुकी थी। मौत के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल एडीआर दर्ज कर ली है।
यूसुफ लकड़ावाला को ईडी ने खंडाला में एक महंगी जमीन की खरीद के लिए कथित रूप से जाली कागजात बनाने से जुड़े मामले में 2019 में गिरफ्तार किया था। इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में लगभग 50 करोड़ रुपए की हेराफेरा हुई थी। सूत्रों की मानें तो लकड़ावाला ने इस जमीन को कब्जाने के एवज में सरकारी अधिकारियों, एस्टेट एजेंट्स और अन्य लोगों को 11.5 करोड़ रुपये की घूस भी दी थी। लकड़ावाला के खिलाफ मावल तालुका के तत्कालीन सब-रजिस्ट्रार जितेंद्र बड़गुजर ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद लकड़ावाला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। 12 अप्रैल 2019 को लकड़वाला को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।