Take precautions While Waxing on The Face : कई महिलाओं के चेहरे पर बालों की मात्रा ज्यादा होती है। उसको हटाने के लिए महिलाएं थ्रेडिंग या ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। वहीं, कई महिलाएं वैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन चेहरे पर वैक्सिंग करवाते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है। हमारे चेहरे की त्वचा काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है। ऐसे में चेहरे पर वैक्स कराने के दौरान अगर एक छोटी सी भी गलती हो जाए तो इससे आपका चेहरा खराब हो सकता है। फेस पर वैक्सिंग करवाने से पहले और बाद में कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

Take precautions While Waxing on The Face

* चेहरे पर वैक्सिंग करवाने से पहले यह तय कर लें कि चेहरे पर अच्छी हेयर ग्रोथ होनी। अगर हेयर ग्रोथ कम होगी तो वैक्सिंग करवाते समय आपको दर्द ज्यादा होगा।
* फेस वैक्स करवाने से पहले आपको अपना स्किन टाइप पता होना जरुरी है, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो वैक्सिंग करवाने से पहले किसी स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह अवश्य लें।
* फेस पर इस्तेमाल होने वाला वैक्स, सामान्य वैक्स से अलग होता है। चेहरे के बाल हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वैक्स में एलोवेरा और शहद होता है। इससे त्वचा को कम नुकसान होता है और बाल आसानी से निकल जाते हैं।
* चेहरे की वैक्सिंग कराते समय साफ-सफाई का खासतौर पर ध्यान रखें वरना चेहरे पर इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ सकती है। ध्यान रखें कि वैक्सिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला नाइफ साफ-सुथरा होना चाहिए।

चेहरे पर वैक्सिंग करवाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान (Take precautions While Waxing on The Face)

* वैक्स करवाने के बाद चेहरे पर बर्फ से सिंकाई करें। इसके लिए एक कपड़े या तौलिए में बर्फ के टुकड़े डालकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की सूजन और लालिमा कम होगी।
* चेहरे पर वैक्सिंग करवाने के बाद ठंडा एलोवेरा जेल लगाएं। इससे आपके चेहरे को नमी मिलेगी और जलन भी कम होगी।
* चेहरे पर वैक्सिंग करवाने के बाद आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है इसलिए धूप में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
* वैक्सिंग करवाने के बाद ब्लीच, साबुन या कोई भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से बचें। इससे आपकी स्किन छिल सकती है और चेहरे पर जलन हो सकती है।

Take precautions While Waxing on The Face

Also Read : T20 World Cup में आज होगा सुपर-12 का पहला मुकाबला, आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका होगीं आमने- सामने

Connect With Us : Twitter Facebook