Kangana Ranaut
इंडिया न्यूज, मुम्बई:

क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी अधिकार समीर वानखेड़े और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाने के बाद से सुर्खियों में आए एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर हमला बोला है। नवाब मलिक ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि एक्ट्रेस कंगना रनौत से पद्मश्री पुरस्कार वापस लेकर उन पर केस दर्ज करना चाहिए।

मलिक ने कहा कि ऐसा लगता है बयान देने से पहले कंगना रनौत ने मलाणा क्रीम (हिमाचली ड्रग) का भारी डोज ले लिया था। मलाणा क्रीम एक खास तरह की हशीश है, जो खासतौर से हिमाचल प्रदेश में पैदा होती है। नवाब मलिक ने कहा कि कंगना ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है। हम कंगना रनौत के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। केंद्र को कंगना से पद्मश्री वापस लेना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।

बता दें कि हाल ही में कंगना ने स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में बात करते हुए कहा था कि भारत को असल आजादी 2014 में मिली थी। वीर सावरकर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कांग्रेस को ब्रिटिश हुकूमत का हिस्सा बता दिया था। उन्होंने कहा था कि देश को 1947 में भीख मिली थी और असल आजादी 2014 में आई है। कंगना के इस बयान के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था।

Read More : Covaxin WHO कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को WHO की मंजूरी

Connect With Us : Twitter Facebook