India News, इंडिया न्यूज़, तमिलनाडु, Tamil Nadu: तमिलनाडु(Tamil Nadu) में सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट ने कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा जब्त की है। यूनिट ने बताया कि भारत से क्वाला लमपुर जा रहे व्यक्ति के पास से विदेशी मुद्रा बरामद हुई है।

खुफिया इकाई ने दी जानकारी

बता दें कि, इस मामले में केंद्रीय खुफिया इकाई ने कहा कि, जानकारी के आधार पर हमने कार्रवाई की। तमिलनाडु(Tamil Nadu) के त्रिची हवाई अड्डे से बटिक एयरलाइनस की फ्लाइट संख्या ओडी 224 से क्वाला लमपुर जा रहे व्यक्ति को सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर रोका गया था। इस दौरान व्यक्ति के कंधे के बैग, क्रॉस बॉडी बैग और बटुए की जांच की गई। युवक के बैग और बटुए से तलाशी के दौरान 170 100 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए, जिसकी कीमत 13,82,950 भारतीय रुपये है। टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत उसे जब्त कर लिया।

ये भी पढ़े