Tanishaa Mukerji Spotted At Pilates Gym Bandra
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
तनीषा मुखर्जी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रीं हैं। वह मुख्यतः हिंदी सिनेमा के अलावा तमिल, तेलुगु, मराठी फिल्मों में भी नजर आतीं है। तनीषा मुखर्जी ने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर वीजे चैनल वी से और स्श्ह्ह्ह कोई है से की थी। उसके बाद तनीषा रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में नजर आई। इस फिल्म में उनके अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आये थे, और तनीषा ने मुख्य किरदार की फिल्म नील एंड निक्की मैं भी नजर आई की थी।
वहीं बात करें तनीषा मुखर्जी के टेलीविजन करियर की तो वो सबसे बहुचर्चित और बहुविवादित शो बिगबॉस सीजन 7 में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो में उनकी और अरमान की नजदीकियोँ ने मेडियन की बेहद सुर्खिया बटोरी थीं। हालंकि वह शो के अंतिम पड़ाव तक पहुंचकर शो से बाहर हो गई।
तनीषा मुखर्जी ने इन शो में भी किया था काम ,2016, कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो फियर फैक्टर : खतरों के खिलाडी में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था फिनाले तक पहुंची थी। वहीं आज तनीषा मुखर्जी को पिलेट्स जिम बांद्रा के बहार स्पॉटेड किया गया यहाँ देखिए उनका पूरा वीडियो।
Tanishaa Mukerji Spotted At Pilates Gym Bandra
Read More: Kangana Ranaut अपने विवादित बयान पर बोली- कोई गलत साबित कर दे तो पद्मश्री सम्मान लौटा दूंगी
Sooryavanshi को Netflix ने 100 करोड़ रुपये देकर खरीदा, इस दिन स्ट्रीम होगी मूवी
Read More:Avengers क्रिस्टल डायनेमिक्स और स्क्वायर एनिक्स ने अपकमिंग रिलीज के लिए ट्रेलर जारी किया
Connect With Us: Twitter Facebook