इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Safari Gold Edition) भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने फ्लैगशिप एसयूवी, सफारी के गोल्ड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो खास कलर आॅप्शन- व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है। टाटा सफारी का गोल्ड वैरिएंट पहले जैसा ही है। एसयूवी वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर और एक प्रीमियम हरमन ट्यून्ड खइछ साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। टाटा सफारी गोल्ड एडिशन की कीमत 21.89 लाख रुपए तय की गई है।
Also Read : Mahindra KUV100 NXT and Maruti Ignis कम बजट वाली प्रीमियम कारें, कौन सी है आपको पसंद
व्हाइट गोल्ड प्रीमियम को फ्रॉस्ट व्हाइट रंग से लिया गया है। इसमें काले और सफेद रंग के अपोजिट फिनिश है। इस वैरिएंट में ब्लैक रूफ है जो इसे यूनिक डुअल-टोन लुक देती है। वहीं ब्लैक गोल्ड के इंटीरियर के पूरे केबिन में डार्क मार्बल फिनिश मिड पैड और गोल्डन ट्रीटमेंट के कॉम्बिनेशन के साथ दी गई है। एक्सटीरियर में गोल्ड टच परफैक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है।
कंपनी ने इसके फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया है। पहले की तरह 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो ऐप बेस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो को सपोर्ट करता है। सफारी के नए गोल्ड एडिशन में 18 इंच के चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील हैं।