इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बी टाउन खिलाड़ी अक्षय कुमार एक साथ कई प्रोजेक्ट में बिजी रहते हैं। दरसअल एक्टर की हर साल तीन से चार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की जाती हैं। वहीं अब दर्शकों को अक्षय कुमार की मूवी पृथ्वीराज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के अगले गाने योद्धा का टीजर जारी कर दिया है।
योद्धा टीजर में मानुषी छिल्लर तलवारबाजी का हुनर दिखाती नजर आईं
बता दें कि पृथ्वीराज के योद्धा सॉन्ग टीजर में अक्षय कुमार एक बार फिर योद्धा बने युद्ध भूमि में अपना रणकौशल दिखाते नजर आ रहे हैं। तलवार की धार से दुश्मनों का सफाया करते अक्षय कुमार का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वहीं, इस गाने के टीजर में पहली बार संयोगिता के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर का भी एक नया रूप देखने को मिल रहा है। वहीं टीजर में मानुषी पहली बार रानी की अपनी छवि के विपरीत एक योद्धा बनी नजर आ रही हैं। सफेद रंग के युद्ध के लिबास में मानुषी छिल्लर अपनी तलवारबाजी का हुनर दिखाती नजर आईं।
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर किया
वहीं योद्धा सॉन्ग टीजर को अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वहीं टीजर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- गाथा, गरिमा और शौर्य की। अभी देखें योद्धा गाने का टीजर और पूरा गाना केवल थिएटर में देखें! तीन जून को रिलीज हो रही है फिल्म पृथ्वीराज हिंदी, तमिल और तेलुगु में केवल आपके नजदीकी थिएटर में। यशराज फिल्म्स के साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जश्न मनाएं।
ये भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हुए रणवीर सिंह, स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube