India News (इंडिया न्यूज), Tech News, नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं आपके लिए अच्छी खबर है. खबरों के अनुसार अगले महीने नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro लॉन्च होने वाला है. इस फोन में आपको कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो नए मोबाइल चार्जिंग स्पीड को बढ़ाने पर काम किया गया है. इसके लिए 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा. जानते हैं इसकी खासियत.
- OnePlus Ace 2 Pro लॉन्च की तैयारी
- 5G सर्विस को भी सपोर्ट करेगा
- दमदार कैमरा
खासियत कर देगा हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स में मौजूद खबरों के अनुसार नए स्मार्टफोन में 6.74 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इस फोन में Adreno 740 GPU के साथ Snapdragon 8 Zen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है जो इसे दमदार स्पीड देगा. फोन में 16GB या 24GB तक की रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होगी. फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन Android 13 पर आधारित Oxygen OS 13.1 पर काम करेगा.
दमदार फीचर्स
कहा जा रहा है कि नया फोन 5G सर्विस को भी सपोर्ट करेगा. फोन में 5000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी मिलेगी जो 150W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इससे आपका फोन देखते ही देखते महज 10 से 15 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाएगा. फिलहाल फोन के कीमत को राज रखा गया है.
जैसा की आप जानते है वन प्लस अपने कैमरे के लिए भी जाता है. तो रियर में LED फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे मिल सकते हैं. इनमें 50MP का मेन कैमरा और साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर कैमरा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IAS बनने के लिए जानिए देश के किस राज्य में दी जाती है टफ ट्रेनिंग