India News (इंडिया न्यूज), Telangana News: तेलंगाना के संगारेड्डी में एक धर्म विशेष समुदाय के व्यक्ति को भगवा ध्वज का अपमान के कथित आरोप पर भीड़ ने उसे  पीटा और नग्न अवस्था में घुमाया। बता दें कि एक रील में व्यक्ति भगवे ध्वज का कथित अपमान करता दिख रहा था।

रील की वीडियो में दिखा रहा था कि एक धर्म विशेष समुदाय का युवक अपमानजनक तरीके से अपनी पैंट के अंदर भगवा झंडा डाल रहा होता है। वहीं इस भगवे ध्वज में हिंदू धार्मिक प्रतीक ‘ओम’ अंकित था।

वहीं इस बात से गुस्साएं लोगों ने शख्स को ढुंढ निकाला। शख्स मेडक जिले के एक गांव का रहने वाला था। जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। वीडियो में दिखा जा सकता है कि शख्स को मार रहे लोग जय श्री राम का नारा लगा रहे है औरयुवक को पीटते कर रहे है। इसके अलावा उसे नग्न घुमाते हुए और उसके निजी अंगों को आग लगाने की कोशिश कर रहे होते हैं।

दोनो समुदाय पर मामला दर्ज

ग्रामीणों द्वारा उस व्यक्ति के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने उन पर आईपीसी की धारा 153(ए), 295-ए, 505(2) के तहत मामला दर्ज किया था।

युवक ने भी गांव वालों के खिलाफ अपने साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. इस पर पुलिस ने स्थानीय लोगों पर आईपीसी की धारा 341, 323, 505(2) और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ेंः-