इंडिया न्यूज़ (जम्मू): जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बनाते वक्त गिरफ्तार आंतकी तालिब हुसैन की बीजेपी नेताओ के साथ फोटो आने के बाद राजनीतिक बवाल हो गया,अब इसपर बीजेपी ने भी अपना पक्ष रखा है,जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा की लश्कर का आतंकी तालिब हुसैन अपने साथी फैज़ल अहमद डार के साथ पत्रकार बनकर भाजपा के कार्यालय में आया करता था,यह प्रेस कांफ्रेंस और राजनीतक रैलियो को रिपोर्टर के नाते अटेंड करता था.

रविंद्र रैना ने आगे कहा की तालिब के फ़ोन से बीजेपी नेताओ के साथ फोटो और वीडियो मिलना काफी चिंताजनक है यह पूरी संभावना है की उसने यह फोटो और वीडियो लश्कर के अपने आकाओ तक भी भेजी होगी,जांच एजेंसियो को जांच करना चाहिए और सच सामने लाना चाहिए.