Former CM Amarinder Singh
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:

14 अक्टूबर को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर निहंगों द्वारा जिस लखबीर सिंह के हाथ-पैर काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, उसको लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन Amarinder Singh ने वेब पोर्टल पर कहा है कि मुझे नहीं लगता कि मारा गया युवक गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी कर सकता है। बेअदबी को लेकर उन्होंने कहा कि क्या ऐसा हो सकता है कि जिस जगह गुरु का प्रकाश किया गया हो वह एकांत में हो या फिर वहां कोई भी सेवादार न हो। ऐसे में जब सभी प्रदर्शनकारी किसान व अन्य लोग उसी जगह पर मौजूद हों तो कोई ऐसी हिमाकत कैसे कर सकता है। अमरिंद्र सिंह ने कहा कि हो सकता है वह उस समय नशे में हो।

बता दें कि मारा गया व्यक्ति तरनतारन जिले का रहने वाला था। उसकी पत्नी भी उसके नशों से परेशान थी। लखबीर सिंह लंबे समय से किसान आंदोलन का हिस्सा बना हुआ था। 14 अक्टूबर की सुबह निहंगों ने उसे बेअदबी के इलजाम में एक हाथ और एक पैर काट कर सरेआम किसानों के मंच पर पुलिस के बैरिकेड के साथ बांध कर टांग दिया था। इसके बाद पुलिस ने एक निहंग को डेरे से गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद दो अन्य को पुलिस ने पकड़ लिया। चौथे निहंग को अमृतसर से पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

Connect With Us : Twitter Facebook