Brahmastra:

बॉलीवुड की लगातार तमाम फिलोमों के फलाफ होने के बाद अब फैंस को डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का बेसब्र से इंतजार है। बता दें रिलीज से पहले ही हर तरफ ब्रह्मास्त्र की चर्चा जोरशोर से हो रही है। माना जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर स्टारर (Ranbir Kapoor) ये फिल्म हिंदी सिनेमा की परिभाषा बदल देगी। लेकिन रिलीज से पहले ही ब्रह्मास्त्र ने ये साबित कर दिया है कि कमाई के मामले में भी अयान की ये मूवी कई रिकॉर्ड बनाएगी। अब खबर आ रही है कि ब्रह्मास्त्र की एक लाख से ज्यादा टिकटें रिलीज से पहले ही बिक चुकी हैं।

 

 

बता दें 410 करोड़ की मोटी लागात से बनी ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने के मंसूबे से रिलीज होगी। लोगों का मानना है कि तेजी से हो रही फिल्म की एडवांस बुकिंग से ओपनिंग डे पर रणबीर कपूर की ये फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है। दरअसल फिल्म समीक्षक सुमित खंडेल ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी पेश की है। उनके मुताबिक रिलीज से पहले फिल्म ब्रह्मास्त्र की 1 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं।

 

खास बात ये है कि बिना रिलीज हुए अब तक फिल्म ब्रह्मास्त्र 6 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसे देखते हुए ये माना जा सकता है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। यही नहीं, कोरोना महामारी के बाद भी पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन के मामले में भी अयान मुखर्जी फिल्म ब्रह्मास्त्र आगे निकल सकती है।

 

ये भी पढ़े – Bollywood News: एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने बोल्ड लुक से उड़ाए फैंस के होश