Pathaan Second Song ‘Jhoome Jo Pathaan’: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) अपने पहले गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) को लेकर लगातार विवादों से घिरी हुई है। बता दें कि एक्टर के पुतले जलाने से लेकर फिल्म के बायकॉट तक, पठान कई तरह के उतार-चढ़ाव देख रही है, लेकिन लगता है कि शाहरुख बिल्कुल निडर हैं, क्योंकि अब वो ‘पठान’ का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज करने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।

किंग खान ने लिखा खूबसूरत कैप्शन

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने आने वाली फिल्म ‘पठान’ के दूसरे गाने ‘झूमे जो पठान’ का पोस्टर जारी करते हुए फैंस के लिए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है। एक्टर ने पोस्ट में बताया कि फिल्म का दूसरा गाना 22 दिसंबर को रिलीज हो रहा। उन्होंने लिखा, “झूमे जो पठान, मेरी जान, महफिल ही लुट जाए! सब्र रखिए। कल ठीक 11 बजे। वादा रहा पठान का।”

कव्वाली होगा गाने का अंदाज

फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में ‘झूमे जो पठान’ को लेकर जानकारी दी थी और बताया कि ‘झूमे जो पठान’ में फ्यूजन कव्वाली अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म का यह गाना दो दिन बाद 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। एक इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा, “झूमे जो पठान फिल्म के लीड पठान से जुड़ा हुआ है, जिसे शाहरुख खान ने निभाया है। गाने में सुपर स्पाई पठान के बारे में बताया गया, जिसका शानदार अंदाज एक लत की तरह है। उनकी एनर्जी, वाइब और कॉन्फिडेंस किसी को भी झूमने पर मजबूर कर देगा।”

शाहरुख खान का धमाकेदार कमबैक

बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार एक्टर्स अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ फिल्म जीरो में नज़र आए थे, जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई। वहीं, अब लगभग चार सालों बाद किंग खान कम बैक कर रहे हैं। उनकी पहली फिल्म पठान होगी, जो अगले महीने यानी 25 जनवरी, 2023 सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इस फिल्म के बारे में बात करें तो पठान को हिट बनाने के लिए शाहरुख बॉडी बनाने से लेकर फिल्म के प्रमोशन तक पूरी मेहनत कर रहे हैं। पठान को यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को दुनियाभर के कई एक्जॉटिक लोकेशन में शूट किया गया है। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं।