The Kapil Sharma Show: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ लबें समय से दर्शकों को हंसाता आ रहा है। वहीं ये आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में भी बना रहता है। इसी बीच अब शो से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर के बाद सिद्धार्थ सागर ने भी शो छोड़ने का फैसला ले लिया है।

सिद्धार्थ सागर ने छोड़ा शो

‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में कई नए कलाकार को जगह मिली है। इनमें एक सिद्धार्थ सागर भी शामिल हैं। शो में सिद्धार्थ सागर ‘सेल्फी मौसी’ और ‘उस्ताद घरचोरदास’ जैसे कई तरह के अलग-अलग रोल में दर्शकों को हंसाते रहते हैं। लेकिन अब इनके शो छोड़ने की बात सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ सागर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को छोड़ दिया है।

बढ़वाना चाहते थे फीस

मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ सागर शो में अपनी फीस को बढ़वाना चाहते थे, लेकिन मेकर्स ने मना कर दिया। इसके चलते उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया। बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ से ऑफर मिलने के बाद सिद्धार्थ दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुए थे। शो को अलविदा कहने के बाद वह वापस दिल्ली लौट गए हैं। सिद्धार्थ सागर से इस बारे में जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने प्राइवेट किया अपना Twitter अकाउंट, जानें वजह