कब किया जा सकता है सीटीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी,जानें
इंडिया न्यूज,एजुकेशन : सीटीईटी तथा यूपीटीईटी का आयोजन अभी हुआ था लेकिन उम्मीदवार इनके अगली बार आयोजित होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि सीटीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के संबंध में अभी तक कोई सूचना तो नहीं आई है। लेकिन जुलाई में आयोजित होने वाले सीटीईटी के लिए मई-जून के महीने में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है।
इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। वहीं, यूपीटीईटी को लेकर भी अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। जानकारी अनुसार इस बार यूपीटीईटी के लिए भी नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है। उम्मीदवारों को इनसे जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
ऐसे मिलती है सरकारी नौकरी
सीटीईटी में सफल होने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य के लिए पात्र माने जाते हैं। सीटीईटी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय (केवीएस), नवोदय (एनवीएस), आर्मी शिक्षक,ईआरडीओ जैसे केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी कुछ अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहीं,यूपीटीईटी में सफल होने वाले अभ्यर्थी राज्य में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं। हालांकि इन दोनों पात्रता परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थी शिक्षकों की भर्ती निकलने पर सिर्फ आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं। उम्मीदवारों को शिक्षक की नौकरी पाने के लिए उस भर्ती के लिए निर्धारित की गई सभी योग्यताओं और चयन प्रक्रिया पर खरा उतरना होता है ।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
ये भी पढ़ें : डीडीए जूनियर इंजीनियर सहित 279 पदों पर करेगा भर्ती,कब से होंगे आवेदन शुरु,जानें