Shehzada Trailer Out: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर कल यानी 11 जनवरी को कार्तिक आर्यन ने ट्वीट किया था। जिसमें लिखा गया था कि फिल्म का ट्रेलर आज यानी 12 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। अब इस वादे को फिल्म मेकर्स ने पूरा कर दिया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर फैंस के बीच आ गया है। जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश दिखाई दे रहें हैं।

‘शहजादा’ के ट्रेलर में दिखा कार्तिक का नया लुक

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर लोगों के सामने आ गया है। इस फिल्म के ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है। इस ट्रेलर वीडियो में एक्शन के साथ-साथ काफी मजेदार डायलॉग भी दिखाई दे रहें है। ट्रेलर के वीडियो में कार्तिन आर्यन और कृति सेनॉन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

साथ ही इस फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन अलग-अलग अवतार में दिखाई दिए। सामने आए इस ट्रेलर में कार्तिक कभी रोमांस करते दिखे, तो कभी फाइट। यहां देखिए फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर।

इस दिन रिलीज होगी ‘शहजादा’

बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ 10 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ कृति सेनॉन भी अहम रोल में नज़र आने वाली हैं। कार्तिक की ये फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमलो’ की हिंदी रीमेक है। साउथ की ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी।