India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik Third Marriage: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले को खत्म होने में सिर्फ एक दिन बाकी है। 2 अगस्त को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। फैंस इस शो के अपने पंसदीदी कंटेस्टेंट को विजेता बनने देखने का इंतजार कर रहें हैं। वहीं, रियलिटी शो के सबसे विवादित कंटेस्टेंट में से एक अरमान मलिक (Armaan Malik) को बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले से पहले चौंकाने वाला दरवाज़ा दिखाया गया। दूसरी ओर, उनकी पत्नी कृतिका मलिक ने शीर्ष पांच फाइनलिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि बिग बॉस के पिछले एपिसोड में शॉकिंग नॉमिनेशन हुए। लवकेश कटारिया और अरमान मलिक शो से एलिमिनेट हो गए हैं।
अब घर से बाहर आने के बाद अरमान मलिक कई खुलासे कर रहें हैं और साथ ही कई बातों के जवाब देते नजर आ रहें हैं। इसी बीच अरमान मलिक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पायल या कृतिका के साथ नहीं बल्कि किसी तीसरी महिला के साथ शादी करते दिखे।
अरमान मलिक का तीसरी शादी का वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि अरमान मलिक पहले भी दो शादियां कर चुके हैं। इसके बाद अब उनकी तीसरी शादी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो अपनी तीसरी पत्नी को घर लेकर आए हैं। इसके बाद उनकी दोनों पत्नियां कितनी परेशान हो गईं। अरमान की तीसरी पत्नी को देखकर पायल और कृतिका दोनों ही भड़क जाती हैं और खूब हंगामा होता है। हालांकि, ये एक प्रैंक वीडियो था।
सामने आई वीडियो की सच्चाई
इस वीडियो में अरमान मलिक अपनी तीसरी पत्नी के गले में वरमाला डालकर उसके साथ घर पहुंचता है। इसके बाद उसकी दोनों पत्नियां रोने लगती हैं और एक-दूसरे को गालियां देने लगती हैं। अपनी हमउम्र पत्नी को देखकर दोनों पत्नियां उसे जान से मारने की धमकी देने लगती हैं। वहीं, कृतिका पुलिस को बुलाने के लिए आगे बढ़ती हैं। दोनों ही अरमान को खूब खरी-खोटी सुनाती हैं।
बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक होते दिखीं Sana Makbul, वीडियो देख टूट जाएगा नेजी का दिल?- India News
हालांकि, बाद में अरमान ने सच्चाई बताई कि उसने तीसरी शादी नहीं की है। वो उन दोनों से मजाक कर रहे थे। इसके बाद दोनों पत्नियों ने राहत की सांस ली और अपने पति को गले लगा लिया।